मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 3:46 अपराह्न

printer

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि 100 से 200 आबादी वाले जो गांव अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़े हैं उन्हें पीएमजीएसवाई चरण -4 में मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में पीएमजीएसवाई चरण-4 की घोषणा हुई है और उसमें पीएमजीएसवाई चरण-1 में छूटी 900 किलोमीटर सड़कों को भी जोड़ा जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं फील्ड में जा कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ प्रदेश सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। निर्माण कार्यों में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता तय मानकों पर न होने पर पहली चेतावनी देने के बाद ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।