मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 3:07 अपराह्न

printer

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने सम्पर्क सड़कों के सुधार, पुलों का निर्माण, स्कूलों में अध्यापकों के खाली पदों को भरने, नई बसें चलाने, फोरलेन निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का समाधान, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, सीवरेज और खड्डों को चैनलाईज करने के मुददे उठाए।

विक्रमादित्य सिंह ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध समाधान करने के लिए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, विकास कार्यों में तीव्रता आए और जन शिकायतों का त्वरित समाधान हो। इसके लिए जिला जन शिकायत निवारण समिति की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि जिला में जन शिकायत निवारण समिति की पहली बैठक आयोजित की गई हैं यहां गैर सरकारी सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। सरकार इन सुझावों पर पूरी तरह से अमल करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला