जून 6, 2024 6:11 अपराह्न

printer

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्षी नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किए जाने की खबरों को खारिज किया

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अन्य भाजपा सहयोगियों के साथ विपक्षी नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ऐसे प्रयास कर रहा होगा क्योंकि विचारधारा उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए, श्री पासवान ने कहा कि उन्हें श्री मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने का जनादेश मिला है और कोई भी सहयोगी इसका अपमान नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार बनेगी और पांच साल तक मजबूत रहेगी।