मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 2:02 अपराह्न

printer

लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ, गुलाबी घाट पर हुआ

प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज बिहार के पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर गायिका के पार्थिव शरीर का बड़ी संख्या में प्रशंसकों, समर्थकों और आम लोगों की मौजूदगी में पटना में गंगा नदी के तट पर  गुलाबी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव और अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित थे।

मंगलवार को नई दिल्ली के एम्स में उनका निधन हुआ। वह 72 वर्ष की थीं।

दिवंगत शारदा सिन्हा के गीत पारंपरिक त्योहारों और विशेष रूप से छठ तथा विवाह के  अवसर पर लोगों को मंत्रमुग्‍ध की देते थे ।