मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 10:05 पूर्वाह्न

printer

लोक-आस्था के महापर्व-छठ का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही त्यौहार का समापन

लोक आस्था का महापर्व-छठ का आज उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही त्योहार का समापन हो गया। आज देश भर में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों श्रद्धालु विभिन्न छठ घाटों पर एकत्र हुए। इंदौर शहर के 150 से अधिक छठ घाटों पर सूर्य उपासना का छठ महापर्व मनाया गया।

 

सूर्य को अर्घ्य के पश्चात व्रतियों द्वारा ठेकुआ और फलों का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगाजिससे पर्व की पवित्रता और सामूहिक सौहार्द्रता का संदेश जन-जन तक पहुंचा।

 

जबलपुर में 18 स्थलों पर लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन नर्मदा नदी के घाटों पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य और पूजा के बाद कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोड़ा प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन कर रही हैं। खंडवा में आबना नदी के गणगौर घाट पर छठ पर्व के लिए श्रद्धालु जमा हुए।

 

भक्ती भजनों के साथ व्रती महिला-पुरुष ने घर के बने पकवान और फल-फूल से आबना के तट पर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। कल शाम भोपाल में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने छठ पूजन के अवसर पर करोंद स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर अस्ताचल सूर्य का पूजन किया।

 

उन्होंने छठ व्रतियों को लोक आस्था के महापर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। छठ पूजन के अवसर पर भोपाल के विभिन्न घाटों पर आज तड़के से श्रद्धालु पहुंचे। प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए थे।