मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 12:42 अपराह्न

printer

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- राष्ट्रीय बुनकर आयोग बनाने की आवश्यकता नहीं

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय बुनकर आयोग बनाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार बुनकरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुनकरों को वित्तीय सहायता दे रही है। लोकसभा में आज एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि देश भर में 26 लाख से अधिक बुनकर हैं, जिनमें 72 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बुनकरों के लिए लघु और मेगा क्लस्टर विकास कार्यक्रम, हथकरघा विपणन सहायता, और हथकरघा बुनकर कल्याण समेत कई योजनाएं चला रही है।