मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 7, 2025 1:48 अपराह्न

printer

लोकसभा में आज आम बजट 2025-26 पर हुई चर्चा

लोकसभा में आज आम बजट 2025-26 पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के धर्मवीर गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट देश के सामने मौजूद कृषि चुनौतियों का समाधान करने में विफल रहा है। उन्होंने किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया।

 

श्री गांधी ने कहा कि सरकार का ध्‍यान सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग क्षेत्र पर नहीं है और बजट में इसका ध्यान नहीं रखा गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही है और यह देश के गरीबों और वंचितों के लिए बड़ी समस्‍या है। उन्होंने मांग की कि देश में कैंसर रोग से निपटने के लिए और प्रयास किए जाने चाहिए।

 

चर्चा में भाजपा के राव राजेंद्र सिंह ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें गरीबों, किसानों और महिलाओं के हितों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की भलाई पर ध्यान केंद्रित किया है और इस दिशा में कई पहल की हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला