मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 2:06 अपराह्न

printer

लोकसभा में अध्‍यक्ष ओम बिरला ने डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के योगदान पर प्रकाश डाला

संसद के दोनों सदनों के संयुक्‍त अधिवेशन में दिए गए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को आज दोपहर बाद लोकसभा और राज्‍यसभा में रखा गया।

 

अभिभाषण के कुछ ही मिनट बाद दोनों सदनों की बैठक हुई और राष्‍ट्रपति के अभिभाषण की प्रति उनमें रखी गई। लोकसभा में अध्‍यक्ष ओम बिरला ने देश के विकास में डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर सिंह के जाने से देश में एक शून्‍य पैदा हो गया है जिसे भर पाना मुश्किल है। सदन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के परिवार तक पहुंचाने के लिए सांसदों का एक भावपूर्ण प्रस्‍ताव भी पारित किया।

 

श्री बिरला ने पांच अन्‍य सांसदों के योगदान को भी याद किया। बाद में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्ष 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में प्रस्‍तुत किया और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गयी।

 

राज्‍यसभा में भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और तीन अन्‍य दिवंगत सदस्‍यों को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले, दोनों सदनों ने अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जेम्‍स अर्ल कार्टर जूनियर को भी श्रद्धांजलि दी।