लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक की जांच के लिये सदनों की संयुक्त समिति में अपने इक्कीस सदस्यों के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस समिति में राज्यसभा के दस सदस्य भी होंगे। इस तरह समिति में कुल इकतीस सदस्य होंगे। इस समिति को अगले संसद सत्र के पहले सप्ताह के अन्तिम दिन तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। संसदीय और अल्प संख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने प्रस्ताव रखा कि वक्फ विधेयक को सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जाय, जिसमें लोकसभा के इक्कीस और राज्यसभा के दस सदस्य होंगे। कल लोकसभा में येह विधेयक पेश किया गया और बहस के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया। सरकार ने कहा है कि प्रस्तावित कानून का मस्जिदों के कामकाज में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं है।
Site Admin | अगस्त 9, 2024 9:25 अपराह्न
लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक की जांच के लिये इक्कीस सदस्यों के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी
