लोकसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक – 2025 पारित कर दिया है। विधेयक पेश करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इसका लक्ष्य भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में और संशोधन लाना है। उन्होंने कहा कि विधेयक में असम के गुवाहाटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना का प्रावधान है, जो देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। श्री प्रधान के कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि आईआईएम गुवाहाटी के लिए 550 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान आवंटित किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल देश में 21 आईआईएम संस्थान है जो एक ब्रैंड बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों की मांग विदेश में भी की जा रही है और अलगे महीने दुबई में आईआईएम कैंपस काम करने लगेगा। सदन ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के शोरशराबे के बीच बिना चर्चा के विधेयक पारित कर दिया।