लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित कर दिया है। जालंधर के डॉ. बी. आर. आंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के अनुसंधान एवं परामर्श विभाग के डीन डॉ. रोहित मेहरा ने सरकार के प्रयास का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य ऑनलाइन सट्टेबाजी जैसी नुकसानदेह मनी गेमिंग सेवाओं को प्रतिबंधित करके ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करना है। साथ ही नए कौशल सीखने के लिए युवाओं को सोशल गेम्स और ई-स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के और अवसर भी सृजित होंगे।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 2:18 अपराह्न
लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित किया
