लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) को तहसील कार्यालय सोलन स्थित स्ट्रांग रूम से ज़िला के कथेड स्थित वेयर हाउस में तहसीलदार सोलन (निर्वाचन) ऊषा चौहान की देखरेख तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बीयू-242, सीयू-242 तथा वीवीपेट-974 मशीनें स्थानांतरित की गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीवान चंद ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के शिवदत ठाकुर, आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, बहुजन समाज पार्टी की सुनीता सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।