सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की निगरानी में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को पूर्वाभ्यास कराया गया।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को मतदान केंद्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर्स की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला व जरूरी जानकारी साझा की। उन्होंने अधिकारीयों को चुनाव में निष्पक्ष और सचेत रह कर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए।
मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेइ केदार शर्मा ने अधिकारियों को सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी व प्रशिक्षण दिया।
मोबाइल पोलिंग टीम, मतदान सुविधा केंद्र और पोस्टल वोटिंग सेंटर टीम को भी चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण व सारी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस दौरान नायब तहसीलदार पांगी सीता राम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।