लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड में राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में जुट गई हैं। राज्य में पहले चरण में चुनाव होना है और इसके लिए नामंकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बीच, राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अभी तक 9 नामांकन हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार से उम्मीदवार व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने अपना नामांकन भर लिया है। इस सीट पर हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी नामांकन भरा है। वहीं, भाजपा के अजय टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र भरकर अपनी दावेदारी पेश की है। उधर, कांग्रेस ने टिहरी, अल्मोड़ा और गढ़वाल सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पार्टी के किसी भी उम्मीदवार ने अभी तक अपना नामांकन नहीं भरा है। इस बीच, बसपा ने भी राज्य की चार लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखण्ड क्रांति दल भी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रही है। पार्टी ने राज्य की चार लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आम जनता द्वारा सी-विज़िल एप पर प्राप्त साढ़े छह हजार से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया गया है।
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:12 अपराह्न
लोकसभा निर्वाचन के लिए उत्तराखण्ड की 5 सीटों से अब तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा
