मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 7:56 अपराह्न

printer

लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण में आज 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। अब तक 8 अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

श्री अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद 88 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस लेने के अंतिम दिन आज 19 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सतना के लिए आज दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग वर्मा को प्रस्तुत किए हैं। इनमे गणेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से और अजीत ने पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से नामांकन भरा। बैतूल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं सांसद दुर्गादास उईके ने आज अपना निर्वाचन नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं आज 2 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र प्राप्त किये। इस प्रकार 2 दिन में कुल 8 नामांकन क्रय किए गए।