सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के अंतर्गत आज प्रदेश की 8 संसदीय सीटों बिजनौर, मुरादाबाद, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, सहारनपुर, रामपुर और पीलीभीत के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई। आखिरी सूचना प्राप्त होने तक शाम 6 बजे तक जितने भी मतदाता मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध थे, उनका मतदान कराया गया। आज प्रदेश की जिन 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 7 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 14 प्रत्याशी कैराना लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 6-6 प्रत्याशी नगीना और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। मतदान के लिये कुल सात हजार से अधिक मतदान केन्द्र और 14 हजार 842 पोलिंग बूथ बनाए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिये प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की गई। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आज शाम 5 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस समय तक सहारनपुर में सर्वाधिक 63.46 प्रतिशत, तथा रामपुर में सबसे कम 52.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। अन्य सीटों पर बिजनौर में 54.68 प्रतिशत, मुरादाबाद में 58.06 प्रतिशत, कैराना में 56.68 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 54.9 प्रतिशत, नगीना में 58.05 प्रतिशत, और पीलीभीत में 60.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
Site Admin | अप्रैल 19, 2024 7:33 अपराह्न
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए