मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 3:35 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडमाइजेशन उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई

 

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडमाइजेशन आज यहां उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई, जिसमें 4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप उपस्थित रहे। सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि रेंडमाइजेशन के उपरांत पोलिंग पार्टियां तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों की तैनाती लगभग 120 प्रतिशत की गई है ताकि आवश्यकता के आधार पर उन लोगों की तैनाती की जा सके। जिला में कुल 1058 मतदान केन्द्रों के लिए 5388 पीआरओ, एपीआरओ और पीओ को विधानसभा क्षेत्रवार दूसरी रेंडमाइजेशन के उपरांत तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में 32 मतदान केन्द्रों को महिलाओं, युवाओं एवं विकलांग लोगों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेष 1026 मतदान केन्द्रों के लिए 4944 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए 148, 61-ठियोग के लिए 158, 62-कसुम्पटी के लिए 104, 63-शिमला के लिए 87, 64-शिमला ग्रामीण के लिए 129, 65-जुब्बल-कोटखाई के लिए 129, 66-रामपुर के लिए 152 तथा 67-रोहडू के लिए 119 पोलिंग पार्टी की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।