लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस बारे में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को यह सुविधा दी है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाइट लिंक जारी किया गया है। श्री रिणवा ने बताया कि जो प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं उन्हें वेबसाइट सुविधा डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद नामांकन पत्र भरकर उसका प्रिंट निकालकर प्रारूप-1 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल करना होगा। इसी प्रकार शपथ पत्र भी वेबसाइट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरकर एवं उसके प्रिंट आउट को शपथ-पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नामांकन भरने के बाद जमानत धनराशि भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी गयी है।
Site Admin | मार्च 22, 2024 9:15 अपराह्न
लोकसभा चुनाव 2024: ऑनलाइन नामांकन भी जमा कर सकते हैं प्रत्याशी
