मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 7:40 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली है। मिशन 2024 के तहत पार्टी ने 26 जून से 26 जुलाई तक राज्य भर में संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने रांची में आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 जून को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन हर विधानसभा क्षेत्र में 100 पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 30 जून को हुल दिवस के अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं निर्मल महतो की शहादत दिवस के दिन रांची के मोराबादी मैदान में संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।