मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 6:42 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में सिमडेगा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

लोकसभा आम चुनाव में सिमडेगा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कल स्वीप जतरा सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। स्वीप के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभागियों ने मांदर की थाप पर झूमते थिरकते शहर का परिभ्रमण किया।

उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने मांदर बजाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ सड़क पर पैदल चलते हुए मतदाताओं से 13 मई को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की। लोगों को बताया गया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक है। मजबूत और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान को जरूरी बताया गया।