लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में विभिन्न जागरूता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिला प्रशासन द्वारा रायपुर-कला केंद्र में “स्वीप रसरंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले भी शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने “वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो” के नारे के साथ लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। वहीं, रायपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वीप के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्वीप खिचड़ी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने गाने, संगीत, नाटक सहित कई प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
Site Admin | मार्च 23, 2024 7:33 अपराह्न
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में विभिन्न जागरूता कार्यक्रम आयोजित
