लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर में सभी मल्टीप्लेक्स हाल्स और मॉल्स में मतदाता जागरूकता वीडियो क्लिप्स चलाई जा रही है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और विकास प्राधिकरण के जरिये राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़कों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर वोटरों से मतदान में प्रतिभाग करने का आह्वान कर रही है। संसदीय क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थाएं अभिभावकों के साथ मीटिंग कर रही है और हस्ताक्षर अभियान का क्रम भी जारी है। वहीं परिवहन विभाग स्कूली बसों, ऑटो रिक्शा और परिवहन बसों में पोस्टर और बैनर के जरिये मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में नेहरू युवा केन्द्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहा है। उधर, चंदौली जिले के पंचफेड़वा स्थित एसआरबीएस कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा संसद कार्यक्रम के साथ-साथ रंगोली, पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि अधिक मतदान से लोकतंत्र को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। उन्होंने 18 साल से ज्यादा आयु की छात्राओं से अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।