अप्रैल 30, 2024 10:00 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रदेश स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज आजमगढ़ जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिन बूथों पर मतदान 50 प्रतिशत से कम रहा है उन बूथों पर चौपाल लगाकर, मतदाता जागरूकता रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

इसी क्रम में श्री यमुना स्मारक इण्टर कालेज मौली मनिहा, सिंहपुर के छात्रों द्वारा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। इसके अलावा मऊ में दिव्यांग जनों ने ट्राई साइकिल के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से मतदान की अपील की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला