लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से झाबुआ में महिलाओं की वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में विभिन्न सामाजिक संस्था की महिलाओ की सहभागिता रही। इस वाहन रैली का उद्देश्य मतदाता जागरूकता रैली, नारी शक्ति का परिचय और सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग किए जाने का संदेश दिया। संभागायुक्त दीपक सिंह ने भगोरिया के दौरान जिले में आयोजित की गई विभिन्न स्वीप गतिविधियों के पोस्टर का अनावरण किया। संभागायुक्त ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटोग्राफ्स क्लिक करवा कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उज्जैन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत नगर परिषद माकड़ोन , नगर पालिका महिदपुर कार्यालय,नगर पालिका खाचरोद कार्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शासकीय महाविद्यालय तराना में मतदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए गए व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। खण्डवा में ग्राम ढकोची में मेहंदी लगाकर एवं रंगोली बनाकर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। रायसेन नगर में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराए जाने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान को लेकर जागरूक किया।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 4:04 अपराह्न
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से झाबुआ में महिलाओं की वाहन रैली का आयोजन किया गया
