लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी पर रहने वाले बारह सेवाओं के कर्मियों को बैलेट से मतदान की सुविधा मिलेगी। इनमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा, डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मेट्रो रेल कारपोरेशन, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों समेत मतदान दिवस की कवरेज के लिए आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इन बारह सेवाओं के कार्मिकों को फार्म बारह डी भरकर और अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी से सत्यापित कराना होगा। सत्यापित फार्म को सम्बन्धित चरण की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा भी करना होगा।
Site Admin | मार्च 29, 2024 9:47 अपराह्न
लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी पर रहने वाले कर्मियों को बैलेट से मतदान की सुविधा मिलेगी
