अप्रैल 17, 2024 5:38 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग का जागरूकता अभियान जारी

लोकसभा चुनाव में प्रदेश के मतदाताओं की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग का जागरूकता अभियान जारी है। राज्य के प्रमुख अधिकारी लगातार लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश के 83 लाख से अधिक मतदाताओं से 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।