दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में भागीदारी बढाने के लिए राजधानी के स्कूलों में “संकल्प पत्र” नामक पहल शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत, छात्र अपने अभिभावकों को हस्ताक्षरित शपथ पत्र वितरित करेंगे, जिससे उन्हें चुनाव में अपने मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राजधानी के लगभग 50 लाख माता-पिता को मतदाता के रूप में अपने बच्चों से वादा करते हुए वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। कार्यालय ने रेखांकित किया कि दिल्ली के पांच हजार से अधिक स्कूलों में लगभग 25 से 28 लाख छात्र नामांकित हैं। उन्होंने आशा जताई है कि ‘संकल्प पत्र’ पहल से चुनावी भागीदारी और लोकतांत्रिक चेतना प्रकाशित होगी।
Site Admin | मई 2, 2024 8:19 अपराह्न
लोकसभा चुनाव में भागीदारी बढाने के लिए राजधानी के स्कूलों में “संकल्प पत्र” नामक पहल