मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 7, 2024 7:22 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी सीटों पर जीत के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी सीटों पर जीत के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया है। इसको लेकर आज प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हो रही है। इसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल है। दिन भर चलने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार में शामिल प्रदेश के छह मंत्रियों और नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान भी किया जाएगा।

 

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवप्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादवप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।