अप्रैल 3, 2024 8:37 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर आने वाली व्यावसायिक उड़ानों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट्स नजर रख रही है

लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर आने वाली व्यावसायिक उड़ानों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट्स नजर रख रही है। ये इकाइयां हवाई मार्ग से नगदी और अन्य कीमती सामान की आवाजाही को देख रही है। इस संबंध में सूचना व शिकायत प्राप्त करने के लिये टोल फ्री नम्बर- 18001807540 और व्हाट्सएप नम्बर- 6388736373 के साथ एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट्स- एआईयू की स्थापना की है। लखनऊ और वाराणसी में स्थायी रूप से एआईयू कार्यरत है।