अप्रैल 27, 2024 8:07 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वाराणसी में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। यह मानव श्रृंखला अतुलानंद स्कूल से सर्किट हाउस तक बनाई गई, जिसका आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग ने किया। वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने गैस सिलिंडरों पर चस्पा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी संदेश वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चित्रकूट में विभिन्न विद्यालयों में रंगोली, मेंहदी, पोस्टर, भाशण, निबंध और नुक्कड़-नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदान के लिये जागरूक किया गया।

इसी कड़ी में बदायूं के कलेक्ट्र परिसर से मैराथन का आयोजन किया गया, जिसे नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर जेल तिराहा, पुलिस लाइन चैराहा, इंदिरा चैक, गांधी मैदान चैराहा, लावेला चैक होते हुए राजकीय इण्टर काॅलेज में समाप्त हुयी, जहां सभी को मतदान की शपथ दिलाई गयी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला