राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर द्वारा लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में पुलिस के 23 और सीआरपीएफ के 14 पदाधिकारी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में पांच बजे शाम के बाद तक चुनाव की परिकल्पना को पूरा करने का काम प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस और सीआरपीएफ के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका।
Site Admin | अगस्त 6, 2024 5:54 अपराह्न
लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया
