अप्रैल 19, 2024 7:36 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर विभिन्न जिलों मे मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर विभिन्न जिलों मे मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वाराणसी जिले में आज सनातन धर्म इण्टर काॅलेज में मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को मतदान का महत्व समझाया गया। जौनपुर में एक अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने मतदान के दिन वोट डालने की शपथ ली। चित्रकूट जिले मे भी विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।