मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2024 9:34 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की छह सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण की सात सीटों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 में से 25 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। भाजपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

वहीं, कांग्रेस ने अब तक तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं जबकि एक सीट उसने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी है।

भारतीय जनता पार्टी ने 6 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अब तक एक महिला को उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर करीब एक करोड़ 12 लाख वोटर और दूसरे चरण में 7 सीटों पर एक करोड़ तीन लाख से ज्यादा मतदाता अपने प्रत्याशी का चयन करेंगे।

वहीं, तीसरे चरण में एक करोड़ 60 लाख मतदाता लोकसभा की 8 सीटों पर मतदान करेंगे जबकि चौथे और अंतिम चरण में भी लोकसभा की 8 सीटों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला