लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान को सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। आगरमालवा जिले के मतदाता शत प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कड़ी में जिले के ग्राम तनोडिया सनावदा, महुडिया, सालरी, चंदनगांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला मतदाताओं ने रंगोली एवं मेहंदी बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया तथा संकल्प दिलाया। वहीं, झाबुआ के पेटलावद क्षेत्र के अलग अलग गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी चौपाल आयोजित की गई है। डिंडौरी, रायसेन, मंडला जिलो में भी मतदाताओं जागरूक के लिए अलग अलग कार्यक्रम किए जा रहे है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 3:05 अपराह्न
लोकसभा चुनाव: मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी
