उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार आज शाम थम गया है। अब राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर मतदान की अपील कर सकेंगे। चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले कांग्रेस, भाजपा, बीएसपी, यूकेडी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने रैलियों, जनसभाएं और अन्य माध्यमों से अपने पक्ष में चुनाव प्रचार कर समर्थन मांगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कुमाऊं के हल्द्वानी में नैनीताल-उधमसिंह नगर से पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस बीच, कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल प्रत्याशी गणेश गोदियाल, हरिद्वार से उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह रावत और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा ने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर मतदान की अपील की। उधर, मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में रोड़-शो किया और मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूती से मतदान करने की अपील की। वहीं पांचों लोकसभा सीटों से भाजपा के प्रत्याशियों ने भी जगह-जगह चुनाव प्रचार किया।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 7:41 अपराह्न
लोकसभा चुनाव प्रचार थमा, राजनीतिक दल अब अपने प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर मतदान की अपील कर सकेंगे
 
						