जून 4, 2024 8:01 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव परिणाम आज, सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटों की गिनती

 

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव तथा विभिन्‍न राज्‍यों के विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी आज ही हो रही है।

तैयारियों के बारे में मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि देशभर में लगभग साढ़े 10 लाख मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक और माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।

लोकसभा के 543 सदस्‍यों के चुनाव के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में कराए गए थे। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला