लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 60.96 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस चरण में 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा और गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा गया। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं ने मतदान किया।
इस दौरान केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ। मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर होने वाला मतदान बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण अब तीसरे चरण में होगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के कड़े सुरक्षा उपायों से मतदाताओं ने भय-मुक्त माहौल में मतदान किया। एक लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई।
आयोग ने कहा है कि दूसरे चरण में, छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकेर संसदीय क्षेत्रों के 46 गांवों के मतदाताओं ने पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने–अपने गांवों में बने मतदान केंद्र में वोट डाला। ग्रामीणों की सुविधा के लिए इन संसदीय क्षेत्रों में पहली बार 102 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।
विशेष रूप से वंचित जनजातीय समूह, वृद्ध, युवा, पहली बार के मतदाता, महिला और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज हुआ उनमें केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एनी राजा, तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस नेता शशि थरूर, बेंगलुरु दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी के तेजस्वी सूर्या, मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल, मांड्या से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्णिया से पप्पू यादव शामिल हैं।