तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होना है। कुल भरे गये नामांकन पत्रों में एक हजार 85 नामांकन वैध पाए गए।
138 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। मतदान 19 अप्रैल को होगा। विलावानकोड उपचुनाव के लिए भी इसी दिन वोट डाले जायेंगे। उपचुनाव के लिये दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए 39 सामान्य पर्यवेक्षकों, 20 पुलिस पर्यवेक्षक और 58 व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।
चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए राज्य के लोगों से सी-विजिल एप और 1950 हेल्पडेस्क नंबर का उपयोग करने को कहा गया है।