मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 2:20 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 10 राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर मतदान जारी 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर एक बजे तक कुल मिलाकर 40 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है।

इस चरण में नौ राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इनमें आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, तेलंगाना की 17, उत्‍तर प्रदेश की 13, महाराष्‍ट्र की 11, मध्‍य प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, बिहार की पांच और झारखंड तथा ओडिशा की चार-चार सीटें शामिल हैं। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्‍मीर की एक सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं।

मतदान सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि तेलंगाना के कुछ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान का समय बढ़ाया गया है।

हमारे संवाददाता ने विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बताया है कि विभिन्‍न मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं। युवा और महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह है।

इस चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। इसमें लगभग 18 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग कर सकते हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता गिरिराज सिंह, अर्जुन मुण्‍डा, जी. किशन रेड्डी, अजय कुमार मिश्र, जनता दल युनाईटेड के राजीव रंजन सिंह, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा तथा शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।