अप्रैल 26, 2024 8:45 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव:  चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज होगी जांच 

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। इस चरण के लिए नामांकन भरने की समय सीमा कल शाम समाप्त हो गई। नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान अगले महीने की 13 तारीख को होगा। नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन सोमवार है। 

इस चरण में आंध्र प्रदेश के सभी 25 निर्वाचन क्षेत्रों, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्‍ट्र की 11, मध्‍य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, बिहार की 5, झारखंड और ओडिसा की चार-चार तथा जम्‍मू-कश्‍मीर की 1 सीट के लिए मतदान होगा।