लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इस चरण में 9 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की सभी 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड और ओडिशा की चार-चार सीटों तथा जम्मू-कश्मीर में 1 सीट के लिए चुनाव होगा। नामांकन इस महीने की 25 तारीख तक दाखिल किये जा सकते हैं। इस चरण का मतदान 13 मई को होगा। एक चरण वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कल ही जारी की जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 9:33 पूर्वाह्न
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण की अधिसूचना कल की जाएगी जारी