लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1 हजार 717 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। निर्वाचन आयोग ने बताया कि 86 संसदीय सीटों के लिए कुल 4 हजार 264 नामांकन भरे गए। जांच के बाद 1 हजार 970 नामांकन सही पाए गए।
चौथे चरण के लिए तेलंगाना में सबसे अधिक उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। यहां 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 1 हजार 488 नामांकन भरे गए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 1 हजार 103 नामांकन दाखिल हुए। चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।