मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 9:29 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव: चतरा, जमशेदपुर, धनबाद सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन जारी

राज्य में पांचवें और छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कार्य जारी है। पांचवें चरण में चतरा में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के0 एन0 त्रिपाठी ने आज नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर राजद के सत्यानंद भोक्ता समेत गठबंधन के घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    उधर छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    इधर धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने नामांकन किया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला