मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 9:26 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल संगठन को धारदार बनाने में जुटे

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल संगठन को धारदार बनाने में जुट गए हैं। एक ओर भाजपा ने जहां राज्य की 14 में से 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं इंडी गठबंधन ने अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं किया है। इंडी गठबंधन की ओर से 29 मार्च तक प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। हालांकि इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कुछ सहमति बनी है, लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। समझौते के तहत कांग्रेस राज्य की 6 संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारेगा। वहीं झामुमो 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजद और माले को एक-एक सीट मिलने की बात कही जा रही है ।