लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल संगठन को धारदार बनाने में जुट गए हैं। एक ओर भाजपा ने जहां राज्य की 14 में से 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं इंडी गठबंधन ने अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं किया है। इंडी गठबंधन की ओर से 29 मार्च तक प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। हालांकि इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कुछ सहमति बनी है, लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। समझौते के तहत कांग्रेस राज्य की 6 संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारेगा। वहीं झामुमो 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजद और माले को एक-एक सीट मिलने की बात कही जा रही है ।
Site Admin | मार्च 26, 2024 9:26 अपराह्न
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल संगठन को धारदार बनाने में जुटे
