लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार दुमका जिला मुख्यालय में संताल परगना के छह जिलों दुमका, देवघर, पाकुड़ साहिबगंज, गोड्डा और जामताड़ा जिले में तैयारी की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अमोल वेणुकांत होमकर, सीआरपीएफ में पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक इंद्रजीत महता समेत कई पदाधिकारी सभी छह जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 6:01 अपराह्न
लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संताल परगना के 6 जिलों में तैयारियों को लेकर समीक्षा की
