मई 24, 2024 10:20 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में प्रचार अभियान तेज, बड़े नेताओं की कई जनसभाएं और रैलियां होंगी आयोजित

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार हर दिन के साथ रफ्तार पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में आज दोपहर दो रैलियां करेंगे। श्री मोदी ने कल पटियाला में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर कड़ी आलोचना की।

 

मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान जालंधर संसदीय सीट के लिए पार्टी उम्‍मीदवार के समर्थन में एक रोड शो करेंगे। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने होशियारपुर में कई जनसभाओं को संबोधित किया। उन्‍होंने दावा किया कि केवल उनकी पार्टी ही पंजाब को विकास के मार्ग पर ले जा सकती है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती भी आज पंजाब जाएंगी। वह नवांशहर में दोपहर को चुनावी रैली करेंगी।