लोकसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। मतदान को लेकर युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। इस दौरान पहली बार मतदान केंद्रों में पहुंचे युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मतदान केंद्र 22 सिमम में 89 वर्षीय राजमल व 86 वर्षीय संत राम ने मतदान किया तो वहीं मतदान केंद्र 26 बड़ा ठाणा में 80 वर्षीय मांचली देवी ने भी मतदान में भाग लिया। इसी तरह जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्य मतदान केंद्रों में भी उम्रदराज लोगों ने बढ़-चढक़र अपने लोकतांत्रिक दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
पहली बार पंजीकृत युवा मतदाताओं में रहा खासा उत्साह, मतदान को लेकर दिखे उत्सुक
मतदान के दौरान पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पहली बार मतदान करने पहुंची जोगिन्दर नगर की अर्पिता चौहान तथा मझारनु गांव की पूर्णिमा ठाकुर ने कहा कि वह बतौर मतदाता न केवल उत्साहित है बल्कि उन्हें पहली बार सरकार चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसी तरह जोगिन्दर नगर निवासी 19 वर्षीय अश्मी ठाकुर, श्रुति शर्मा, शिवम ठाकुर पहली बार मतदान करने को लेकर खासे उत्साहित दिखे। यही नहीं मतदान केंद्र बड़ा ठाणा की रजनी देवी, मीना देवी, मतदान केंद्र ऊपरली गागल की कविता भी पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित रहे तो वहीं जोगिन्दर नगर के हरित बूथ शानन में मतदान को पहुंचे सचिन तथा जोगिन्दर नगर की ही मानसी ने भी पहली बार मतदान किया तथा उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी को बेहद जरूरी बताया।
इसी तरह मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया तथा मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में मतदान को लेकर महिलाओं को भारी संख्या में अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।
हरित बूथ 95 शानन को लेकर मतदाता दिखे खुश, मतदान को प्रकृति से जोड़ने को बताया अच्छा प्रयास
चुनाव आयोग ने जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 95 शानन को बतौर हरित मतदान केंद्र स्थापित किया था। इस मतदान केंद्र में मतदाताओं को प्रकृति व पर्यावरण से जोड़ते हुए मतदाताओं को जीवन में पर्यावरण व हरित आवरण की महत्ता बारे जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान मतदाताओं को हरित पौधों का भी वितरण किया गया। साथ ही हरित पतियों से तैयार सेल्फी प्वाइंट भी मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र रहा तथा कई मतदाता इस हरित सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाते नजर आए।
मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने हरित मतदान केंद्र स्थापित करने के इस प्रयास को भी खूब सराहा तथा कहा कि इस तरह के प्रयासों से मतदान को प्रकृति व हरित आवरण से जोड़ते हुए एक अच्छा संदेश देने का प्रयास हुआ है।
Site Admin | जून 1, 2024 7:53 अपराह्न
लोकसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया
