लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत प्रदेश में पुलिस और अन्य एजेंसियों का चेकिंग अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज अलमोड़ा में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाड़ेछीना में तीन अलग-अलग वाहनों से 5 लाख 44 हजार 290 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि नकदी का कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिलने पर नकदी जब्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गयी।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 7:46 अपराह्न
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता लागू
