अप्रैल 26, 2024 8:53 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए प्रदेश की 14 संसदीय सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए प्रदेश की 14 संसदीय सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिये आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी 3 मई तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये जायेंगे, 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 6 मई को नाम वापसी होगी। इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में 20 मई को मतदान होगा।

 

हमीरपुर संसदीय सीट पर नामांकन के पहले दिन आज भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने नामांकन दाखिल किया। वहीं बसपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने 18 पर्चे खरीदे। जालौन में 9 प्रत्याशियों ने 21 पर्चे खरीदे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां पहले दिन 21 व्यक्तियों की ओर से 29 सेट नामांकन फॉर्म प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने लिये।

लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिये आज भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. श्रीवास्तव ने नामांकन किया। उनके साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सहित पार्टी के नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस सीट के लिये कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने भी नामांकन भरा। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट भाजपा विधायक आशुतोश टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई है। पांचवें चरण में 2 करोड़ 70 लाख मतदाता है।           

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला