लोकसभा चुनाव के सात चरणों में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी। इसी दिन आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा विधानसभा चुनाव और कुछ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी होगी। मतगणना सवेरे आठ बजे शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतगणना रुझान और परिणाम, आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर उपलब्ध रहेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
लोकसभा चुनाव के सात चरणों में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी
लोकसभा चुनाव के सात चरणों में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी। इसी दिन आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा विधानसभा चुनाव और कुछ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी होगी। मतगणना सवेरे आठ बजे शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतगणना रूझान और परिणाम, आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर उपलब्ध रहेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।